Ashish Haricharan Tiwari

About Us

About us

About Ashish Tiwari

 *नाम* आशीष तिवारी 
*पिता*    पं . हरिचरण तिवारी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा , भाजपा दिल्ली , पूर्व विधायक राजगढ़ ( ब्यावरा ) ( म.प्र . ) 
 
*जन्म* : 05/10/1982 
*जन्म स्थल* राजगढ़ ( ब्यावरा )
 
 *शैक्षणिक योग्यता*
 
स्कूलिंग : डेली कॉलेज ( इन्दौर )
 
स्नातक ( बी.बी.ए ) : लेस्टर यूनिर्वसिटी , लेस्टर ( यूनाईटेड किंगडम ) 
 
स्नाकोत्तर ( एम.बी.ए. ) रिसर्च डिग्री इन बिजनेस किंगस्टन यूनिर्वसिटी , लंदन ( यूनाईटेड किंगडम ) 
 

Achievements

*उपलब्धि* 
डायरेक्टर : भारतीय खाद्य निगम ( दिल्ली ) 
 
डायरेक्टर : राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड ( दिल्ली ) 
 
सदस्य : राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ( दिल्ली ) 
 
सदस्य : इंडियन कामर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ( इफ्को ) ( दिल्ली ) 
 
सदस्य : फार्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया 

Our Contributions

*क्षेत्रिय योगदान* : 
 
*व्यवसाय* – कृषि क्षेत्र और स्वास्थ के क्षेत्र मे औद्योगिक ईकाईयॉ स्थापित है । फर्टीलाईजर , पेस्टीसाइड व जैविक उत्पाद की विनिर्माण ईकाईयाँ विभिन्न प्रदेशों में संचालित है । साथ ही आयात और निर्यात का व्यवसाय संचालित है । 
• *राजनैतिक जीवन* वर्ष 2003 में राजगढ़ विधानसभा चुनाव में सक्रियता से भाग लिया , बूथ प्रबंधन का कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया । वर्ष 2008 मे राजगढ विधानसभा चुनाव व राजगढ़ ज नपद पंचायत संपूर्ण संचालन व प्रबंधन करने का अवसर मिला जिसमे संगठन द्वारा निर्देशित कार्य का सफलता पुर्वक निर्वाहन किया । उसी समय माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की जन – आर्शीवाद यात्रा के प्रबंधन का अवसर प्राप्त हुआ , जिसे पूर्णत : सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वर्ष 2013 में जनपद पंचायत राजगढ़ के चुनाव में प्रबंधन किया औग संगठन के मार्गदर्शन द्वारा चुनाव विजयी कराया । वर्ष 2014 व 2019 मे माननीय सांसद रोडमल जी नागर का राजगढ़ लोकसभा में सक्रिय भूमिका निभाई व सफलतापूर्वक अपनी भूमिका का निर्वाहन किया ।