*व्यवसाय* – कृषि क्षेत्र और स्वास्थ के क्षेत्र मे औद्योगिक ईकाईयॉ स्थापित है । फर्टीलाईजर , पेस्टीसाइड व जैविक उत्पाद की विनिर्माण ईकाईयाँ विभिन्न प्रदेशों में संचालित है । साथ ही आयात और निर्यात का व्यवसाय संचालित है ।
• *राजनैतिक जीवन*
वर्ष 2003 में राजगढ़ विधानसभा चुनाव में सक्रियता से भाग लिया , बूथ प्रबंधन का कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया । वर्ष 2008 मे राजगढ विधानसभा चुनाव व राजगढ़ ज नपद पंचायत संपूर्ण संचालन व प्रबंधन करने का अवसर मिला जिसमे संगठन द्वारा निर्देशित कार्य का सफलता पुर्वक निर्वाहन किया । उसी समय माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की जन – आर्शीवाद यात्रा के प्रबंधन का अवसर प्राप्त हुआ , जिसे पूर्णत : सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वर्ष 2013 में जनपद पंचायत राजगढ़ के चुनाव में प्रबंधन किया औग संगठन के मार्गदर्शन द्वारा चुनाव विजयी कराया । वर्ष 2014 व 2019 मे माननीय सांसद रोडमल जी नागर का राजगढ़ लोकसभा में सक्रिय भूमिका निभाई व सफलतापूर्वक अपनी भूमिका का निर्वाहन किया ।