Ashish Haricharan Tiwari

Rajgarh District

About Rajgarh

यह एक छोटा-सा जिला है लेकिन एक साफ-सुथरा नगर है जिसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। राजगढ मे “नेवज” नदी निकल रही है, जिसे शास्त्रो मे “निर्विन्ध्या” कहा गया है। जिला मुख्यालय राजगढ से पाच किलोमीटर दूर प्रमुख दार्शनिक स्थल है- माँ जालपा का प्राचीन मन्दिर का। इस मन्दिर मे ‘माँ जालपा’ विराजमान है। मन्दिर के सामने प्रसिद्द हनुमान मन्दिर है। इसके अलावा राजगढ़ से उत्तेर दिशा में प्रसिद्द दार्शनिक स्थल “खोयरी” है, जहा भगवान शिव का मंदिर है। “खोयरी” में आपसपास जंगल और बहुत सुन्दर ताल है। इस पावन स्थल की छठा अतिसुन्दर है।मानव विकास रिपॉर्ट प्रस्तुत करने वाला पहला जिला है।यह के ब्यावरा तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग का चोराह है। राजगढ़ जिले में स्थित नरसिंहगढ़ के किले को कश्मीर ए मालवा कहा जाता है। मध्यप्रदेश का सर्वाधिक रेगिस्तान वाला जिला है। NH3 और NH 12 ब्यवार से गुजरते हे।

Source:hi.wikipedia.org

Our Contributions

क्षेत्र और स्वास्थ के क्षेत्र मे औद्योगिक ईकाईयॉ स्थापित है । फर्टीलाईजर , पेस्टीसाइड व जैविक उत्पाद की विनिर्माण ईकाईयाँ विभिन्न प्रदेशों में संचालित है । साथ ही आयात और निर्यात का व्यवसाय संचालित है । 
• *राजनैतिक जीवन* वर्ष 2003 में राजगढ़ विधानसभा चुनाव में सक्रियता से भाग लिया , बूथ प्रबंधन का कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया । वर्ष 2008 मे राजगढ विधानसभा चुनाव व राजगढ़ ज नपद पंचायत संपूर्ण संचालन व प्रबंधन करने का अवसर मिला जिसमे संगठन द्वारा निर्देशित कार्य का सफलता पुर्वक निर्वाहन किया । उसी समय माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की जन – आर्शीवाद यात्रा के प्रबंधन का अवसर प्राप्त हुआ , जिसे पूर्णत : सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वर्ष 2013 में जनपद पंचायत राजगढ़ के चुनाव में प्रबंधन किया औग संगठन के मार्गदर्शन द्वारा चुनाव विजयी कराया । वर्ष 2014 व 2019 मे माननीय सांसद रोडमल जी नागर का राजगढ़ लोकसभा में सक्रिय भूमिका निभाई व सफलतापूर्वक अपनी भूमिका का निर्वाहन किया ।
 
 

राजगढ़ मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित है। यह राजस्थान राज्य और शाजापुर , सीहोर, भोपाल के जिलों की सीमाओं से लगा हुआ है । राजगढ़ जिले की अक्षांश 23 27 ‘ 12 ” उत्तरी और 24 17 ‘ 20 ” उत्तर के बीच और देशांतर 76 11 ‘ 15 ‘ और 77 14 ‘ पूरब के बीच फैली है । जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्र 6154 वर्ग कि.मी. है । जनगणना 2011 के अनुसार आबादी 15,45,814 है । यह राज्य की राजधानी भोपाल से 145 किलोमीटर दूर है।